नई टिहरी टिहरी झील महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डाॅ.वी.षणमुगम आला समितियों के दायित्वधारी अधिकारियों के साथ महोत्सव आयोजन स्थल कोटी कालोनी पंहुचें। जहाॅ उन्होने महोत्सव सम्बन्धी अबतक की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित समितियों के प्रभारी अधिकरियों को निर्देश दिये कि वे महोत्सव आयोजन स्थल पर उपस्थित होकर तैयारियों का बारीकी से जायजा लेते रहें। उन्होने यह भी स्पष्ट किया कि अस्थायी रुप से बनाये जा रहे स्टाॅल, पगोडा, टेंट, मेन हेंगर, पदर्शनी स्टाॅल, स्टेज ईत्यादि सुविधाजनक एवं व्यवस्थित ढंग से लगे हो। जिलाधिकारी ने कहा कि महोत्सव के शुभारम्भ को लेकर केवल 04 दिन का समय शेष है, इसी दौरान सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जानी है इस हेतु प्रत्येक अधिकारी व्यक्तिगत रुप से अपने दायित्वों का निवर्हन करते हुए व्यवस्थाओं को मूर्तरुप दें। कहा कि निर्माणदायी संस्था/फर्म एवं आयोजन समिति के सभी दायित्वधारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए टीम भावना से कार्य करें। ताकि निर्धारित समयावधि में स्ट्रक्चर को मूर्तरुप दिया जा सके। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि निर्माणदायी संस्था/फर्म द्वारा बनाये जा रहे समस्त स्ट्रक्चर एवं अन्य व्यवस्थायें/सुविधाएं जिला प्रशासन द्वारा वांचित/निर्धारित मानको के अनुरुप हो।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला,अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम फिंचाराम चौहान, जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
निरीक्षण किया: डीएम ने महोत्सव सम्बन्धी तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।