मुसीबत: ऑल वेदर रोड़ निर्माण एक ही बारिश में सड़क मैं पसरा कीचड़ लोग हुए परेशान

टिहरी गंगोत्री हाइवे पर इन दिनो आलवेदर रोड़ क कार्य चल रहा है लेकिन निर्माण कार्य मे लगी कम्पनियों के आगे प्रशासन बेबस नजर आ रहा है ह
गंगोत्री हाइवे पर तहसील कण्डीसौड़ के कुनेर से जुड़ा है जहा पर सड़क निर्माण कार्य मे लगी धर्मराज कम्पनी की मनमानी से  चलते मार्ग जगह जगह दल बना हुआ है लेकिन कम्पनी इसको लेकर गम्भीर नही दिया ख रही है 
 जिसके कारण आज लोगों को मार्ग से मलवा हटने के लिए घण्टो इन्तजार करना पड़ा जिससे मार्ग के दोनो ओर घण्टो वाहन फँसे रहे। वही दूसरी ओर कम्पनी के द्वारा साँकरी मे भी बनाये गये डम्पिंग जोन मे डाला गया मलवा भी गंगोत्री हाईवे के नीचे से   कमान्द - भल्डियाना मोटरमार्ग पर बह जाने से कमान्द-भल्डियाना मोटरमार्ग भी बन्द हो गया  लेकिन लोगों के द्वारा लाख कहने पर भी मोटरमार्ग के किनारे खड़ी  जे सी बी मशीनों के आपरेटरों ने तेल न होने का बहना कहकर मार्ग खोलने से इन्कार कर दिया आखिर लोग करे तो क्या करे वही तहसीलदार कण्डीसौड़ का कहना है कि क्या करे सहाब कम्पनी वाले सुनते ही नही जबकि इन्हे साफ साफ निर्देश दिये गये है कि कही भी बिना अनुमति से मलवा न डाला जाय मार्ग को वाहनो की आवाजाही के लिए  सही रखे  लेकिन कम्पनियों की मनमानी  पर सिस्टम अभी तक बौना ही नजर आ रहाहै


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image