नई टिहरी मौसम विभाग के पूर्वानुमान जारी अलर्ट के अनुसार प्रतापनगर सुरकंडा खैट भराडी तथा धनोल्टी चंद्रबदनी की ऊंची पहाड़ियों पर मार्च के महीने में भी हुआ हिमपात नई टिहरी शहर में तथा 2 दिन से जारी बारिश से शहर में होली का रंग बेचने वाले दुकानदार मायूस दिखे जहां 2 दिन लगातार बारिश से तापमान में गिरावट आई जिसके चलते लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा लोको मार्च के महीने में भी जैकेट स्वेटर में देखा जा सकता है। स्थानीय काश्तकारों के अनुसार यह बर्फ बारी सेब के लिए बहुत अच्छी है कई जगह ओलावृष्टि से मटर की फसलों को नुकसान पहुंचने की सूचना मिली
मौसम की बेरुखी: मौसम विभाग के पूर्वानुमान बर्फबारी / बारिश से लोगों हुए बेहाल