टिहरी नरेन्द्रनगर,
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को किया सम्मानित,
जिलाधिकारी टिहरी डा०वी षणमुगम की अध्यक्षता में धर्मानंद उनियाल डिग्री कॉलेज नरेंद्र नगर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधानसभा क्षेत्र नरेंद्र नगर से महिला व कालेज की छात्राओं ने हिस्सा लिया,
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर बी षणमुगम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और पुरुषों को दिलाई,
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करने और शानदार रंगारंग कार्यक्रमों के साथ किया गया,
डॉ वी षणमुगम ने पुलिस, शिक्षा, वन विभाग,प्राथमिक स्वास्थ्य, राजस्व विभाग में कार्यरत महिलाओं तथा क्षेत्र में गठित विभिन्न महिला सहायता समूहों में उत्कृष्ट सेवा करने वाली महिलाओं को तथा विगत वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में 50 से अधिक महिलाओं व छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं को अवगत कराया,
शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट द्वारा कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक किया गया और उससे बचने के सुझाव दिए गए
इस मौके पर जिलाधिकारी के अलावा उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र,तहसीलदार मंजू राजपूत, बाल विकास अधिकारी डॉ शिखा कंडवाल, डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल नैथानी महेश गुसाईं आदि थे।
महिला दिवस: जिलाधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और पुरुषों को दिलाई शपथ