नई टिहरी नगर पालिका परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा अपने वेतन से रुपए इकट्ठा कर तथा सगे संबंधियों के माध्यम से नगर क्षेत्र में गरीब असहाय निर्धन व्यक्तियों हेतु कोई भूखा ना रहे मुहिम के अंतर्गत उनके भोजन के लिए एक खाद्यान्न किट तैयार की गई है जिसमें दाल चावल आटा मसाला नमक चीनी साबुन आदि सामग्री का किट जिसका मूल्य ₹750 है तैयार करवाई गई है जिसे आज नगर क्षेत्र बोराड़ी बस अड्डा दुर्गा मंदिर आधार क्षेत्र में गरीब परिवारों को वितरित किया गया जिसमें स्वयं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टिहरी उपस्थित हुए तथा उक्त कार्यक्रम जन सहयोग से सतीश चमोली प्रमोद नेगी श्री शिव सिंह सजवान आदि लोगों के प्रयासों से करवाया गया से निर्धन व्यक्तियों को खाद्यान्न किट वितरित की गई शिबू सजवान तथा अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सिंह सजवान ने कहा पालिका जहां भी जरूरतमंद गरीब लोग मिलेंगे उनको इसी तरह से राशन की किट दी जाएगी
मदद:निर्धन व्यक्तियों कोई भूखा ना रहे मुहिम के अंतर्गत नई टिहरी नगरपालिका की पहल