नई टिहरी
उप जिलाधिकारी सादर टेहरी फिचर राम चौहान ने राशन मेडिकल और सब्जियों की दुकानों का किया औचक निरीक्षण। ओवर रेटिंग नहीं करने के साथ रेट लिस्ट चस्पा करने के दिए निर्देश। बोली छूट में मनमर्जी नहीं करे लोग।
लॉक डाउन के दौरान 3 घंटे की छूट का फायदा उठाकर लोगों ने नवरात्र के मौके पर जहां खरीदारी करी, वही उप जिलाधिकारी टेहरी फिचर राम चौहान ने राशन मेडिकल और सब्जियों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। ओवर रेटिंग की मिल रही शिकायतों पर ग्राहकों से पूछताछ की। दुकानदारों को ओवर रेटिंग नहीं करने के साथ रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी ने बताया कि छूट का मतलब यह नहीं है कि लोग मनमर्जी करें। उन्होंने लोगों से बहुत मजबूरी में ही घर से निकलने की अपील की। बताया राशन और सब्जियों की कोई कमी नहीं है। प्रशासन व्यवस्था बनाने में जुटा है। मेडिकल स्टोरों पर भीड़ देख कर लोगों को दूरी बनाकर खड़े होने के लिए उप जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की सब लोग थोड़ा दूरी बना कर खड़े हुए सुरक्षा की दृष्टि से एक जगह भी लगाना और पास पास खड़े होना एक दूसरे को इनफेक्ट कर सकता है इसीलिए लॉक डाउन किया गया था अगर लोग इस तरह ही करेंगे तो लॉक डाउन का कोई फायदा नहीं इस दौरान उनके साथ जूही मनराल पुलिस उपाधीक्षक भी थी।
लॉकडाउन:राशन और सब्जियों की कोई कमी नहीं है, उप जिलाधिकारी