नई टिहरी मैं आज जागरूक लोगों द्वारा गरीबों को भोजन करवाया उनका कहना है कि गरीबों के पास अब काम नहीं रहा और बेरोजगार हो गए हैं अभी स्थानीय लोग मिलकर के इनको भोजन करा रहे हैं क्योंकि लॉक डाउन होने कारण ढाबे बंद हो चुके हैं हम दो-चार लोगों ने आपस में सहयोग करके सुबह शाम गरीब मजदूरों को भोजन करा रहे हैं क्योंकि मजदूर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और हमारा दायित्व बनता है गरीब लोग जो रोज कमाते थे रोज खाते थे लेकिन उनके आगे रोजी रोटी का संकट हो गया है इसलिए हम लोग यहां बोराड़ी में लंगर लगा रखा है होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मी भट्ट शीशराम थपलियाल व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरीश पाल प्रवीन भट्ट द्वारा कहा गया कि कई और गरीब वगैरा दिखेंगे उनको भी इसी तरह भोजन कराएंगे
कोरोनाऔर भूख:जागरूक लोगों द्वारा गरीबों को भोजन करवाया गया