देहरादून
पूर्व सीएम हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का समर्थन किया है
हरीश रावत ने ट्वीट के ज़रिए सीएम त्रिवेंद्र के फैसलों के समर्थन किया
31मार्च को ट्रैफिक खोलने और फिर मना करने पर सीएम की आलोचना हो रही हैं-हरीश रावत
लेकिन मैं मुख्यमंत्री के साथ खड़ा हूँ, वे कोरोना से लड़ाई में क्षेत्रीय कमांडर हैं-हरीश रावत
स्थितियों को देखकर रणनीति बनानी पड़ती है, और स्थिति बदलती है तो दूसरी रणनीति बनानी पड़ती है-हरीश रावत
इसलिए मुख्यमंत्री के निर्णय को हम सबको सपोर्ट करना । और उनके आत्मविश्वस को बढ़ाना चाहिए-हरीश रावत