कोरोना से बचाव:कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान जारी प्रचार प्रसार एवं सुरक्षा उपकरणों के अतिरिक्त क्षेत्र में लगातार दवाई का स्प्रे कराया जा रहा है

टिहरी नगर पालिका परिषद चंबा का कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान लगातार जारी है प्रचार प्रसार एवं सुरक्षा उपकरणों के अतिरिक्त क्षेत्र में लगातार दवाई का स्प्रे कराया जा रहा है इसके साथ-साथ होटलों पर भी पैनी निगाह रखी जा रही है कि वहां कोई विदेशी अथवा बाहर से आया हुआ व्यक्ति ठहरा हुआ तो नहीं है और संक्रमित तो नहीं है पालिका स्तर पर एक टास्क फोर्स कमेटी का भी गठन कर दिया गया है जो सारी गतिविधियों पर निगाह रखेगी और  संक्रमित व्यक्ति नगरपालिका की नजर में आता है तो उसके सूचना तुरंत आपदा कंट्रोल रूम टिहरी गढ़वाल में भेजी जाएगी आपदा कंट्रोल रूम जिला प्रशासन टिहरी में पालिका चंबा के कर्मचारी भी तैनात कर दिए गए हैं वह भी सभी सूचनाओं का संकलन करेंगे पालिका क्षेत्र में पालिका के निर्वाचित सभासदों द्वारा भी नागरिकों को इस बीमारी से बचाव हेतु लगातार जागरूक किया जा रहा है और वह स्वयं भी दवाई छिड़काव में भागीदारी कर रहे हैं पालिका की दो टीमें लगातार स्प्रे मशीन से  दवाई टैंकर से छिड़काव का कार्य निरंतर कर रही है पालिका द्वारा प्रथम चरण के बाद द्वितीय चरण का छिड़काव आरंभ कर दिया है क्योंकि इस वायरस के लिए 3 चरणों का छिड़काव होना किया जाना है


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image