योगेन्द्र सिह
बरेली( उ०प्र०)बदायूं जिले के ग्रामीण थाने बिसौली उसबा बाजीगंज बरेली के आंवला बमोरी जैसे तमाम ग्रामीण थानों में पुलिस की सुस्ती के चलते लॉक डाउन लगातार मजाक बनता जा रहा है। शर्मसार कर देने वाली बात तो यह है कि पुलिस सरकारी डॉक्टर उन्हीं लोगों को परेशान कर रहे हैं जो लोग बाहर से हुए और गांव में छूकर रहने लगे हैं उनके बारे में सूचना देने वालों ही हल्का पुलिसकर्मी लताड़ रहे हैं और उन ग्राम प्रधानों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जो बाहर से आए हुए लोगों को छुपा रहे हैं और उनकी सूचना अफसरों को नहीं दे रहे हैं आपको बता दें दिल्ली मुंबई राजस्थान पंजाब से चलकर अपने गांव पहुंचे लोगों की कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों जांच पड़ताल होनी चाहिए किंतु नाकारा अफसरों की हिला हवाली एवं सुस्त रवैया के कारण अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण का भारी खतरा ग्रामीण क्षेत्रों में मंडराने लगा है और पुलिस बाहर से आए लोगों की सूचना देने वालों को ही परेशान कर रही है ताजा बदायूं की बिल्सी थाने के गांव सुंदर नगर का सामने आया है। यहां के एक ग्रामीण व्यक्ति ने गांव में बाहर दूसरे प्रदेशों से आए लोगों की सूचना अफसरों को दी किंतु किसी ने नहीं उसकी बात पर गौर किया तो उसे ने मीडिया कर्मियों को सूचना दी कि गांव में बाहर से काम करके आए लोग छुपके हुए रह रहे हैं जिनकी संक्रमित होने सकी कोई जांच नहीं हुई है जिससे गांव में खतरनाक बीमारी की दहशत फैली हुई है लेकिन ग्राम प्रधान ऊपर अफसरों सूचना देकर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिसके बाद थाना बिल्सी हल्का नंबर चार की पुलिस ने उक्त व्यक्ति ग्रामीण दुरुग्पाल के घर जाकर दबोचा और अमृता पूर्वक गांव में बाहर से आए लोगों को लोगों के बुलाने का दबाव बनाते हुए ग्रामीणों के सामने ही उसे लज्जित करने लगे और जबकि बाहर से आए हुए लोग की सूचना छुपाने वाले ग्राम प्रधान पर कोई कार्रवाई उप पुलिसकर्मी नहीं की तो वही बिल्सी कस्बे में भी काफी दुकान खुली दिखाई दी और काफी संख्या में लोग रोड पर घूमते मिले यह सब तब हो रहा है जब सीएम योगी और पीएम मोदी ने कोरोला के चलते भारी चिंता व्यक्त करते हुए पूरे देश में लॉग ऑन कर रखा है ऐसे लापरवाह अब शुरू की वजह से सरकार के मंसूबों पर तो पानी फिरता साफ दिखाई दे ही रहा है वही एक बड़ी संख्या में लोगों मैं कोरोना संक्रमण फैलने का भी एक बड़ा खतरा बदायूं बरेली जनपद में दिखाई दे रहा है