टिहरी: नगरपालिका पारिषद ने आज दो टीमों द्वारा नगर के होटलों ढाबों पर स्वच्छता और कोरोनावायरस बचाव हेतु छापेमारी की गई एक टीम का नेतृत्व अधिशासी अधिकारी एस पी जोशी के नेतृत्व में टीम का सफाई निरीक्षक के द्वारा किया गया रक्षण के दौरान होटल और ढाबे मालिकों को सख्त निर्देश दिए गए कि को खाना बनाने और परोसने में लगे हुए कर्मचारियों को प्रत्येक दशा में मास्क पहनाकर ही काम करवाएं।
पालिका कर्मचारियों को कोरोनो वायरस से बचाओ हेतु मास्क भी पहनाए गए
कोरोना: नगर पालिका कर्मचारियों को कोरोनो वायरस से बचाओ हेतु मास्क भी पहनाए गए