कोरोना का खौफ : विदेश से लौटे युवती का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 

सितारगंज।
ग्रीस से आई युवती के कोरोना संदिग्ध होने की चर्चा से क्षेत्र हड़कंप में हड़कंप मच गया।
प्राथमिक जांच में कोरोना के लक्षण नही मिले। युवती को 14 दिन के लिए होम क्वलिटाइम के लिए रखा गया।
 नगर से करीब 7 किलोमीटर दूर ग्राम बिज्टी में ग्रीस से आई युवती को कोरोना होने की आशंका से हड़कंप मच गया। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम युवती के घर पहुंची व सेम्पल लिये। उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवती में जो लक्षण है वे कोरोना के नहीं लग रहे। इसके बावजूद उसे व उसके परिवार को 14 दिन के लिए क्वारेन्टीन में रखा गया है। 
विश्व के कई देशों में फैल चुके कोरोना वायरस के कारण इस क्षेत्र में भी भय व असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। इस बीच ग्राम बिज्टी में इटली से एक युवती आई। अचानक क्षेत्र में चर्चा होने लगी कि युवती कोरोना से संक्रमित हो सकती है। कोरोना वायरस के भय से आशंकित आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तभी किसी ने स्वास्थ्य विभाग को .मामले की सूचना दी। इस पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अवनीष खन्ना व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी राजेश आर्य मेडिकल टीम व पुलिस के साथ युवती के घर पहुंच गये। वहां युवती का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
बताया गया कि युवती तीन-चार माह पूर्व घूमने के लिए इटली के ग्रीस गई थी। वह 13 मार्च को ग्रीस से रवाना हुुई व 14 मार्च की सुबह 4.30 बजे बहरीन होते हुये दिल्ली पहुंची। दिल्ली से वाल्बो बस द्वारा सायं छह बजे सितारगंज पहुंची। युवती ने बताया कि दिल्ली में उसका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ था। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा.खन्ना ने बताया कि युवती में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले है। इसके बावजूद सेम्पल ले लिया गया है। साथ ही युवती व उसके परिजनों को 14 दिन के लिए क्वारेन्टीन में रखा गया है। इस दौरान वे घर से बाहर नहीं जायेंगे व किसी से मिलेंगे जुलेंगे नहीं। स्वास्थ्य टीम रोजाना सुबह व शाम  स्वस्थ  परीक्षण करेगी। युवती के घर में उसके माता व पिता हैं।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image