कोरोना का कहर:दुनियाभर के सैलानियों का पसंदीदा ठिकाना रहा आज कोरोना वायरस के कहर का सामना कर रहा

दुनियाभर के सैलानियों का पसंदीदा ठिकाना रहा इटली आज कोरोना वायरस के कहर का सामना कर रहा है। 'सिटी ऑफ लव' कहा जाने वाला वेनिस शहर आज वीरान है। पूरे देश में लॉक डाउन है। हर तरफ मातम का माहौल है। यही नहीं इटली ने कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में अब इस बीमारी के गढ़ रहे चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। हालत यह है कि लाशों को दफनाने के लिए सेना को बुलाना पड़ा है। (तस्‍वीर साभार सोशल मीडिया)
बेरगामो में लाशों का अंबार लगा
इटली में बुधवार को 475 लोगों की मौत हो गई जिससे लाशों का अंबार लग गया। सबसे ज्‍यादा प्रभावित शहर बेरगामो शहर में हालत यह हो गई कि लोगों की लाशों को दफनाने में समस्‍या आने लगी। इस संकट के लिए सेना को बुलाया गया। सेना के वाहनों में दर्जनों लाशों को रखा गया और फिर उन्‍हें दफनाने के लिए शहर से बाहर अन्‍य जगहों पर ले जाया गया।
इटली ने चीन को पीछे छोड़ा
इटली के बेहद धनी बेरगामो शहर में बुधवार को कोरोना वायरस से कम से कम 93 लोगों की मौत हुई थी। यह सिलसिला अभी जारी है। गुरुवार को इटली में 427 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इससे मरने वालों का आंकड़ा 3405 हो गया है। बेरगामो के मेयर गिओर्गिओ गोरी ने चेतावनी दी है कि मरने वालों का ठीक-ठीक आंकड़ा और ज्‍यादा हो सकता है क्‍योंकि कई लोगों की जांच ही नहीं की गई।


24 घंटे दफनाए जा रहे शव
बेरगामो में लाशों को दफनाने का काम 24 घंटे चल रहा है। यहां हर दिन 25 लोगों को ही दफनाया जा सकता है। माना जा रहा है कि इसी वजह से कई लाशों को सेना के ट्रकों पर लादकर शहर से बाहर मोदेना, अक्‍वी टेर्मे, दोमोदोस्‍सोला, परमा, पिसेंजा और अन्‍य शहरों में ले जाया गया है। जब इन शवों का जला दिया जायेगा तो उनके अवशेषों को बेरगामो लाया जाएगा। लाशों को दफनाने का सिलसिला लगतार जारी है।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image