बिजनौर
में जनता कर्फ्यू का सख़्ती से कराया जा रहा है पालन, कुछ स्थानों पुलिस द्वारा पिटाई भी की जा रही है जगह-जगह पुलिस तैनात शहर के गली चौराहों पर पसरा सन्नाटा।
बिना वजह घर से निकले युवक को पिटती पुलिस
आने जाने वाले लोगो से पूछताछ करती पुलिस
शहर के मुख्य चौराहों और बाजारों के बन्द के साट्स
जगह जगह शहर के चौराहों पर तैनात पुलिस
बिजनौर में यू सो सारा बाजार सारा शहर सारी गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है सिर्फ गलियों और चौराहों पर पुलिस के जवान ही तैनात दिखाई दे रहे हैं और वह लोगों से इस जनता कर्फ्यू का सख्ती से पालन करा रहे हैं जो लोग मजबूरी बस घर से निकल रहे हैं उनको पूछताछ करने के बाद जाने दिया जा रहा है जो लोग तफरी में घर से निकले हैं उन लोगों से सख्ती बरतते हुए कुछ स्थानों पर ऐसे लोगों की पुलिस द्वारा पिटाई भी की जा रही है पुलिस की जगह-जगह तैनाती और पसरा सन्नाटा के अलावा शहर पूरी तरह से शांत है सिर्फ पुलिस के सारे शहर में गूंजते हुए दिखाई दे रहे हैं।*
कोरोना:जनता कर्फ्यू का सख़्ती से कराया जा रहा है पालन, कुछ स्थानों पुलिस द्वारा पिटाई भी की जा रही