नई टिहरी विश्व स्वस्थ्य संघटन द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 को विश्वभर में महामारी घोषित किये जाने एवं भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा महामारी से बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाने तथा सतर्कता बरने जाने के अनुपालन में जिलाधिकारी डाॅ वी.षणमुगम ने जनपद क्षेत्रार्तगत ग्रामीण आंचल वासियों की सुरक्षा के लिए कमर कस ली है।इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों, खण्डविकास अधिकारियों सहित मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि ग्रमीण आंचलों में वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए अधीनस्थ राजस्व उपनिरीक्षकों, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों, एनएनएम, आशा कार्यकत्रियों, ग्राम प्रधान आदि के माध्मय से जन साधारण में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरुकता फैलाने हेतु निर्देशित करें। उन्होने यह भी स्पष्ट किया कि मानवजीवन के मूल्यों को समझते हुए सभी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन करें अन्यथा की दशा में कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी
कोरोना:ग्रामीण आंचल वासियों की सुरक्षा के लिए कमर कसी