चंबा (टिहरी ) नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अपनी तनख्वाह से राशन खरीद कर गरीबों में बांटवाया गया जिसकी उनके द्वारा किट बनाई गई जिसमें चावल आटा दाल तेल साबुन आदि सामान रखा गया आज पालिका के वरिष्ठ सहायक कृष्ण प्रसाद सेमवाल कंप्यूटर फग ऑपरेटर शरद पूर्णिमा एवं हमारे पालिका के कर्मी मनिंदर पवार के द्वारा स्थानीय बाजार से 50 किट तैयार करवाई गई जिसमें 2 किलो चावल 2 किलो आटा 500 ग्राम दाल और 200 ग्राम मसाला बनाकर किट तैयार की गई है पालिका के उपरोक्त कार्मिक एवं हमारे जनप्रतिनिधि अपने विवेक से क्षेत्र में ऐसे व्यक्ति चुनेंगे जिनके आगे दैनिक रोटी का संकट है 1 दिन में 5 या 10 परिवारों को दिया जाएगा इसके अलावा यदि इसी प्रकार कहीं और से भी कोई सहायता दी जाती है उसकी भी किट बनाकर प्रदान की जाती रहेंगी
कोरोना:अपनी तनख्वाह से राशन खरीद कर गरीबों में बांटवाया ई.ओ० का सहारानिय कार्य