नई दिल्ली
कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिल्ली में क्या-क्या कदम उठाए गए इसके बारे में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया। सीएम के मुताबिक, अब किसी भी तरह के कार्यक्रम, प्रदर्शन में 50 से ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो पाएंगे। पहले यह संख्या 200 थी। फिलहाल शादी को इससे छूट है। इसके अलावा अब जिम, नाइट क्लब, स्पा को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।
शादियों को छूट, नियम तोड़ा तो ऐक्शन
दिल्ली सीएम ने साफ किया कि 50 लोगों से ज्यादा की गैदरिंग होने पर बैन है। हालांकि, इससे शादियों को छूट दी गई है। केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि अगर हो सके तो शादियों को 31 मार्च से आगे बढ़ा लिया जाए। केजरीवाल ने बताया कि किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक, प्रदर्शन में 50 से ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो सकते। नियम तोड़ने पर एसडीएम और डीएम उचित ऐक्शन ले सकते हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 31 मार्च तक 50 से अधिक लोगों वाले धार्मिक, सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, राजनीतिक बैठक नहीं होंगी।
ऑफिस पहुंचने के बाद डेस्क को खुद से भी करें साफ
ऑफिस पहुंचने के बाद डेस्क को खुद से भी करें साफ
आपकी ऑफिस में कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है और वह इस बात से अंजान है तो ऐसे लोग आपकी डेस्क पर वायरस छोड़ सकते हैं। दरअसल संक्रमित व्यक्ति अगर आपकी डेस्क को टच करता है तो आपकी डेस्क कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाएगी। इसलिए किसी क्लीनिंग जेल को डेस्क पर छिड़क लें और एक टिश्यू पेपर लेकर डेस्क को अच्छी तरह साफ कर लें।
सर्दी-जुकाम से पीड़ित लोगों से रहें दूर
सर्दी-जुकाम से पीड़ित लोगों से रहें दूर
कोरोना वायरस का लक्षण सर्दी-जुकाम से मिलता जुलता ही है। ऑफिस में कई लोगों को नॉर्मल सर्दी-जुकाम भी हो सकता है जबकि कुछ लोगों के लिए यह संदेह की स्थिति होगी। आपको ऑफिस में सर्दी-जुकाम से पीड़ित ऐसे लोगों से उचित दूरी बनाए रखने की जरूरत है। इस बात का ध्यान दें कि बहुत जरूरत पड़ने पर भी अगर आप ऐसे लोगों के पास जाएं तो एक डिस्टेंस जरूर मेंटेन करके रखें।
ऑफिस में मिलने के दौरान इस बात का रखें सबसे ज्यादा ख्याल
ऑफिस में मिलने के दौरान इस बात का रखें सबसे ज्यादा ख्याल
कोरोना वायरस पर्सन टू पर्सन ही सबसे ज्यादा फैलता है, ऐसे में आपको इस बात का विशेष ध्यान देना पड़ेगा कि आप किन लोगों से मिल रहे हैं। ऐसा हो सकता है कि ऑफिस में आपसे मिलने वाला सहकर्मी किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो और उससे मिलने के दौरान आप भी उस संक्रमण से पीड़ित हो सकते हैं। इसलिए ऑफिस में किसी से भी मिलें तो हैंडशेक न करें और कम से कम 1 मीटर की दूरी जरूर बनाएं रखें। क्या चिकन खाने से फैल सकता है कोरोना वायरस? जानें पूरी डिटेल
कैंटीन में जाते समय इस बात पर दें
कोरोना वायरस का लक्षण पूरी तरह से दिखने में कुछ समय लेता है। ऑफिस में अलग-अलग सेक्शन के लोग कैंटीन में जरूर मिलते हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित भी हो सकते हैं। इसलिए कैंटीन में इन दिनों थोड़ा कम ही जाएं और अगर जाएं भी तो ऐसे ही लोगों के साथ रहें जो पूरी तरह से स्वस्थ हों।
सामान लेने से पहले और देने के बाद करें यह काम
सामान लेने से पहले और देने के बाद करें यह काम
ऑफिस में अपनी डेस्क वाले लोगों के साथ दिनभर में आप कुछ न कुछ जरूर शेयर करते हैं। इन शेयरिंग के दौरान आप कई लोगों के द्वारा छुई हुई चीजों को अपने हाथों से टच करते हैं। इस दौरान छींक या खांसी से परेशान लोग आपको फ्लू का संक्रमण भी दे सकते हैं। ऐसे में किसी भी सामान का आदान-प्रदान करने के बाद अपने हाथों को हैंड सैनिटाइजर से साफ करें।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने जनता से तीन चीजों का पालन करने को कहा। वह बोले कि हाथ मिलाना बंद कर दें। दूसरा हाथों को बार-बार धोते रहें। तीसरा अपने हाथों को आंख, नाक, मुंह पर टच नहीं करें।
मॉल्स, मार्केट फिलहाल बंद नहीं
दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, थियेटर समेत कई चीजें पहले से बंद हैं। लेकिन मॉल्स और मार्केट को फिलहाल छूट दी गई है। केजरीवाल ने कहा कि अभी जरूरत की चीजों की वजह से इन्हें बंद नहीं किया जा सकता।
कोरोना: 50 लोगों से ज्यादा की गैदरिंग होने पर बैन है मुख्यमंत्री