कोरोला:आवश्यक खाद्य सामग्री सब्जी, दूध, आदि से लदे ऐसे वाहन जो गांव से मार्केट के लिए ये वस्तुएं ला रहे है। उनको ना रोका जाए, जिलाधिकारी

नई टिहरी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं तैयारियो को लेकर गत दिवस देर सायं जिलाधिकारी डॉ वी षणमुगम ने एन आई सी से सभी उपजिलाधिकारियों, खंडविकास अधिकारियों, प्रभारी चिकित्साधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनपद में काश्तकारों को पशु चारा,  बीज, खाद, कीटनाशक, उद्यान सम्बन्धी सभी चीजें आसानी से मिले इस हेतु संबंधित अधिकारियों को को कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए संपर्क नंबर जारी करने के निर्देश दिए। जनपद के दूरस्थ गांवों तक आवश्यक खाद्यय सामग्री आसानी /निर्बाद रूप से समय पर पहुंचती रहे इस हेतु खाद्य सामग्री ढुलान गाडियो को 24 घंटे निर्बाद रूप से चलाते रहने के निर्देश दिए है। जनपद में राशन की जमाखोरी को रोकने, रेट लिस्ट चस्पा, ओवर रेट को रोकने के लिए सम्बन्धितधिकारियो को औचक निरीक्षण निरीक्षण के निर्देश दिए है। अनुपालन न करते हुए पाए जाने की स्थिति में एन डी पी एस धारा 188 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाए। जनपद में विभिन्न निर्माण कार्यो के लगे श्रमिको को  ठेकेदार व संबंधित अभियंता द्वारा लेबर कैम्प में आवश्यक सुविधाए उप्लब्ध न कराए जाने की स्थिति में नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो व्यक्ति जहाँ पर है वहीं रहेंगे। उनके ठहरने, भोजन इत्यादि की वयवस्था का दायित्व संबंधित उप जिलाधिकारी को  सौंपा गया है।  उन्होंने उपजिलाधिकारियों को इसोलेशन वार्डो हेतु अधिग्रहित किये गए भवनों/होटलों/कॉलेजो   सुविधाओ यथा विद्युत, पानी, सेपरेट शौचालय आदि की तमाम सुविधाओ से संबंधित रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराने के दिये निर्देश हैं। खाद्यान गोदामो का दैनिक स्टॉक मेन्टेन करते रहने,   एन सी सी व एन एस एस के 20 वर्ष से अधिक छात्रों का डेटा तैयार रखने के दिए निर्देश  दिए है। ताकि समय आने पर वॉलिंटर के तौर पर सहयोग लिया जा सके।  जनपद में सेलिब्रिटी, स्पोर्ट्स, गायक, कवियों, लेखक, धर्मगुरुओ आदि से कोरोना से सावधानी से संबंधित अपील जारी करवाने को भी कहा गया है।  आवश्यक खाद्य सामग्री सब्जी, दूध, आदि से लदे ऐसे वाहन जो गांव से मार्केट के लिए ये वस्तुएं ला रहे है। को नही रोके जाने के लिए  पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कारवाही के निर्देश दिए। लोकल स्तर स्वम् सहायता समूहों को मास्क प्रोडक्शन को बढ़ावा देने को कहा। बताया कि हिंडोलाखाल क्षेत्र में एक दिन में लगभग 400 मास्क का प्रोडक्शन हो रहा है।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image