देहरादून
देहरादून में ग्राफिक एरा हिल यूनिर्वसिटी के द्वितीय दीक्षांत समोराह में केन्द्रीय मानव संसाधन विकासमंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत, पद्म भूषण अनिल जोशी भी बतौर अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहे। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन कमल घनशाला भी मौजूद रहे
मानव संसाधन विकास मंत्री डाॅ निशंक ने छात्रों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान मानव संसाधन विकास मंत्री डाॅ निशंक ने कहा कि उच्च शिक्षा के स्तर में तेजी से सुधार हुआ है। विश्व के टाॅप 50 काॅलेजों में 2 भारतीय काॅलेज भी हैं। नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी देते हुए डाॅ निशंक ने कहा कि नई शिक्षा नीति नवाचार युक्त होगी। 33 वर्षों के बाद आने वाली यह पहली नीति होगी जिसको ज्ञान और विज्ञान का समावेश कर बनाया गया है। डाॅ निशंक ने कहा कि उत्तराखंड में बहुत जल्द अटल एकेडमी की स्थापना होगी।