लालकुआं
हल्दूचौड स्थित जय अरिहंत कालेज में वार्षिकोत्सव 2020 बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक और देशभक्ति प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों ने प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्रबन्धक अक्षत जैन ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान बम्बई से कार्यक्रम पहुचे सेलेब्रिटी शहरूख खान के हमसक्ल राजू रेखबाल को देख कालेज छात्र झुम उठे हर तरफ उनकी एक झलक पाने को लोग बेताब नजर आये।
इसर शहरूख खान के हमसक्ल राजू रेखबाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जितना प्यार उन्हें यहां आकर मिला है उसे में ज़िन्दगी में कभी भूला नहीं पाऊंगा उन्होंने उत्तराखंड सरकार से मांग कि उत्तराखंड में भी फिल्म उद्योग को बढ़ाया दिया जाये जिससे पहाड़ के युवाओं को एक मोका एवं अच्छा फ्लाटफोम मिल सके।
कालेज प्रबन्धीका शिप्रा जैन ने कहा कि शिक्षित समाज ही तरक्की के मार्ग पर चल सकता है। समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करके ही उन्नति के मार्ग को प्रशस्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस पर कालेज छात्रोंओ द्वारा कुमाऊनी, गढ़वाली और राजस्थानी, पंजाबी लोकनृत्य प्रस्तुत कर सबकों मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि नाटिका के माध्यम से समाज में बढ़ रही कुरीतियों को भी दर्शाया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एसिड अटैक, जल ही जीवन है, पोलोथिन से खतरा ,पर्यावरण जैसी समस्या को दर्शाना रहा है।
वहीं प्रबंधक अक्षत जैन और प्रधानाचार्य डॉ किशान जोशी ने अतिथियों का आभार जताया।
कार्यक्रम =वार्षिकोत्सव 2020 बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।