काला दिवस :सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर कांग्रेस ने काला दिवस मनाया हैं।

नई टिहरी
प्रदेश सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर आज कांग्रेस ने काला दिवस मनाया हैं। कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक विक्रम नेगी ने कहा  की और सरकार पर निशाना साधा और तीन साल के कार्यकाल को निराशाजनक बताया। और प्रदेश के इतिहास में यह तीन साल काला अध्याय बताया।
पूर्वविधायक ने कहा कि भाजपा सरकार के यह तीन साल काले अध्याय के रूप में लिखे जाएंगे। आज महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच चुकी है।उन्होंने कहा आज ,स्वास्थ्य महकमे की स्थिति खराब है लोगों को इलाज नही मिल रहा है और आम आदमी विकास की बाट जोह रहा है। । सरकार की जनविरेाधी नीतियों की वजह से आम आदमी, किसान, गरीब, व्यापारी, कर्मचारी हर वर्ग परेशान है। कांग्रेस सरकार ने जो जो कल्याणकारी योजनाएं शुरू की थी, भाजपा ने सरकार में आते ही उन्हें बंद कर दिया। पूर्व विधायक ने कहा सरकार का तीन साल का कार्यकाल पूरी तरह से निराशाजनक रहा है। डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा राज्य सरकार के बजट में भी अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नही दिया गया। कहा कि बेरोजगारी चरम पर है युवा सड़कों पर उतरकर धरने प्रदर्शन को मजबूर हैं।उन्होंने  ने कहा यह तीन साल केवल भाजपा सरकार के लिए बेमिशाल है जनता तो इसमें केवल परेशान ही है चाहे किसान हो, आंदोलनकारी या व्यापारी सब आज परेशान है। उन्होंने कहा परेशान किसानों के बिजली और पानी के बिल माफ होने चाहिए। क्योंकि बांध हमारे पहाड़ों में बन रहे हैं उन्होंने कहा शिक्षक और कर्मचारी पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ रहे हैं। वही समाज कल्याण द्वारा मिलने वाली पेंशन का लाभ भी लोगों को नही मिल पा रहा है। छात्रों को छात्रवृत्ति भी समय से नही मिल पा रही है। उन्होंने कहा सड़कों के गड्ढे तक सरकार नही भर पाई। उन्होंने कहा कि हमने मांग की थी कि प्रदेश को शराब से मुक्त किया जाए लेकिन सरकार शराब को सस्ता कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार नशाखोरी को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए सरकार कोरोना की आड़ भी ले रही है। अभी तक राज्य में एक मामला सामने आया है। सरकार संक्रमण को फैलने से रोकने, उपचार की ठोस व्यवस्था करने के बजाए कोरी बाते कर रही है। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश राणा पूर्व पालिकाध्यक्ष चंबा विक्रम पवार पूर्व कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप पवार खुशीलाल शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल नरेंद्र रमोला पालिका सभासद सतीश चमोली लखपति पोखरियाल प्रताप नगर प्रमुख परवीन चंद रमोला आदि कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image