होली की मस्ती: न्यू टिहरी प्रेस क्लब की ओर से होली मिलन कायर्क्रम किया गया।

नई टिहरी 
न्यू टिहरी प्रेस क्लब टिहरी की ओर होली मिलन कायर्क्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि एसएसपी डॉ.योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि समय-समय पर ऐसे कायक्रमों का आयोजन होना चहिए,इससे आपसी भाईचारा सौहार्द बना रहता है। उन्होंने टिहरी जिले के लोगों को होली की  बधाई देते हुए कहा सभी लोग शांति से होली का  त्योहार बनाए। होली मिलन कार्यक्रम में लोक गायक विकास फोडाड़ी ने अपने द्वारा रचित गानों से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम में लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली का जश्न मनाया और होली की सभी को  बधाई दी। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष गंगा थपलियाल महामंत्री अनुराग उनियाल उपाध्यक्ष ओम रमोला संपरिक्षक सन्दीप बेलवाल कोषाध्यक्ष मुनेंद्र नेगी पूर्व अध्यक्ष गोबिन्द बिष्ट गोबिन्द पुन्डिर सौरभ सिंह सुभाष राणा सूर्यप्रकाश रमोला प्रमोद चमोली विजय दास धनपाल गुणसोला अमर मधुसूदन बहुगुणा शशि भूषण भट्ट बलवत रावत अंकित मित्तल दीपक मिश्रावान विक्रम बिष्ट कई अन्य पत्रकार शामिल थे तथा पत्रकारों के परिजन भी होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image