हत्या:बाउंड्री के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से मोहल्ले में सनसनी फैल गई

बिजनौर
 मोहल्ला कस्साबान के कब्रिस्तान की बाउंड्री के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से मोहल्ले में सनसनी फैल गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर शव का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया था और हत्या की जांच पड़ताल में जुट गई थी। पुलिस ने इस हत्या के मामले में मृतक के दोस्त व उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बिजनौर के थाना कोतवाली शहर के कस्साबान के कब्रिस्तान की बाउंड्री के पास 16 मार्च को नाजिम का शव पड़ा मिला था।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाजिम के शव को कब्जे में लेकर हत्या की शिनाख्त शुरू कर दी थी।पुलिस शिनाख्त में पता चला कि महफूज और नाजिम आपस में बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान मृतक नाजिम ने महफूज से उसकी पत्नी और बहन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी बात को लेकर मृतक नाजिम व महफूज के बीच पहले झगड़ा हुआ बाद में महफूज ने अपनी पैंट की बेल्ट निकालकर मृतक की गला घोटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। बाद में महफूज ने घर जाकर यह सारी बात अपने भाई को बताई। महफूज के भाई मतलूब ने हत्या को अंजाम देने वाले बेल्ट, मोबाइल फोन और आदि सबूतों को छिपाने में मदद की थी। पुलिस ने आज इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image