रुड़की
पुलिस के हाथ लगा एक एटीएम हैकर्स,, एटीएम को हैंक कर लगभग 60 हजार की नगदी निकाल चुका था हैकर्स।
हैकर्स के पास से दर्जनभर एटीएम भी हुए बरामद।
रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र मच्छी मौहल्ला चौक के एसबीआई एटीएम को किया था हैंक।
एटीएम के बाहर बैठे सुरक्षा गार्ड को शक होने पर पकड़ा गया हैकर्स।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हैकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की शुरू।