टिहरी के ब्रेकिंग न्यूज़
धनौल्टी
ज्वारना-बंगियाल मोटरमार्ग पर देवीधार सिवाली पातल के पास दर्दनाक हादसा
चम्बा धनोल्टी मोटर मार्ग पर सुर कुंडा के पास मैक्स वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त
ज्वारना से नेरी बरनू जा रही थी मैक्स
मैक्स सवार 6 लोगों की मौत की सूचना पाँच घायल
राजस्व पुलिस के द्वारा रैसक्यू व सर्च कार्य जारी
घटना स्थल से दो शव बरामद व पाँच घायलों को भेजा गया चम्बा अस्पताल
वाहन में कुल 9 लोग सवार थे पांच मृतक दो पुरुष तीन महिलाएं तथा घायल दो पुरुष 2
महिलाएं वाहन बमोरी खाल से तिखोन जा रहा था।
एक चूड़ाकर्म संस्कार कार्यक्रम से वापस तिखाेन आ रहे थे
हादसे में मौके में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हुए
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ 108 एंबुलेंस मौके मैं पहुंची।
घायलों को जिला अस्पताल बोराडी लाया गया