*सहारनपुर /गगोह*
लूट की योजना बनाते हुए आठ अंतर राज्य अभियुक्तों की दंगों पुलिस ने की गिरफ्तारी, 8 अवैध असलाह, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस व पूर्व में लूटी गई मोटरसाइकिल भी की बरामद
सहारनपुर के थाना गंगोह पुलिस को मिली बड़ी सफलता प्रभारी सर्विलेंस थाना गंगोह प्रभारी और उनकी टीम द्वारा 8 अंतरराज्यीय अभियुक्तों को लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है और इन अभियुक्तों पर पहले से ही कई थानों में मामले दर्ज हैं और इनसे 8 अवैध असलहा भारी मात्रा में कारतूस व पूर्व में लूटी गई मोटरसाइकिल व मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है
एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि पूर्व में भी उन्होंने थाना गंगोह क्षेत्र के मोहल्ला कुर्शीयान में लूट का प्रयास कर फायरिंग भी की थी और एक मोटरसाइकिल भी लूट कर ले गए थे बाकी अभी इनसे पूछताछ की जा रही है यह अलग-अलग प्रांतों के रहने वाले हैं और वहां पर भी इन अभियुक्तों द्वारा कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका हैं