गैरसैण
को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा को मंत्री यशपाल आर्य ने ऐतिहासिक फैसला बताया है
मंत्री यशपाल आर्य का कहना है कि जनभावनाओं से जुड़े इस मुद्दे पर अच्छा फैसला लिया गया है
स्थानीय लोगों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिली है-आर्य
गैरसैण को लेकर जनता से वादा था, वो वादा सीएम त्रिवेंद्र में पूरा किया है-आर्य
गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने में कुछ चुनोतियाँ भी होंगी लेकिन उन्हें पर किया जाएगा-आर्य