टिहरी पुलिस द्वारा ई-चालान मशीन से किया गया वाहनों का चालान
*यातायात निदेशालय, देहरादून उत्तराखण्ड के माध्य से जनपद टिहरी गढवाल* को प्राप्त ई-चालान मशीनों के संचालन के सम्बन्ध में *डॉ0 योगेन्द्र सिह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल* के निर्देशानुसार *जनपद के थानों/चौकियों के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले वाहन/ चालकों के विरूद्ध ई-चालान मशीन से चालान किये जा रहे है* जिसमें ई-चालान मशीन से ही यातायात का उल्लघन करने वाले वाहन चालकों के ATM/क्रेडिट कार्ड एवं नगद भुगतान मौके पर ही किया जा रहा है
ई चालान : टिहरी पुलिस द्वारा ई-चालान मशीन से किया गया वाहनों का चालान