नई टिहरी कोरोना के खतरे को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीनू रावत ने जिला अस्पताल बोराड़ी का निरीक्षण किया तथा करोना के खतरे को देखते हुए नौ बैड का आइसौलेशन वार्ड बना दिया गया है तथा ऑक्सीजन और अन्य जरूरी सामान अस्पताल में रखा दिया गया है जो भी कमी होगी उसको भी पूरा कर दिया जाएगा। जिला अस्पताल करोना से निपटने के लिए तैयार है।
कोरोना का मामला संज्ञान में आने पर पूरी तैयारी की है सीएमओ ने कहा जो भी कमी होगी उसको पूरा आज किया जाएगा।
चिंता : करोना के खतरे को देखते हुए आइसौलेशन वार्ड बना दिया गया है