ऋषिकेश आतंकी भालू के हमले से पौड़ी की 5 महिलाएं जख्मी
एक आतंकी भालू के हमले से पौड़ी में रहने वाली 5 महिलाएं जख्मी हो गयी। जख्मी हुई महिलाओं में 2 महिलाओं की हालात गम्भीर बनी हुई है , जिनको एयर एंबुलेंस की सहायता से ऋषिकेश एम्स लाया गया एवं 3 महिलाओं का राजकीय चिकित्सालय पौड़ी में किया जा रहा है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि पौड़ी जिले के सबधारखाल के पाली ग्राम पंचायत एवं रणाकोट ग्राम पंचायत की पांच महिलाएं घास काटने गयी थी । तभी अचानक भालू वहां आ धमका , आतंकी भालू ने महिलाओं पर हमला बोला तभी कुछ महिलाएं जान बचाने के चक्कर मे भाग खड़ी हुई । जिनको भालू के द्वारा पीछा करने पर चोटे आयी। वहीं 5 महिलाओं में से 2 महिलाएं गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी । जिनको एयर एंबुलेंस की सहायता से एम्स हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया जहां उनका उपचार जारी है। गम्भीर रूप से से जख्मी महिलाओं के नाम मीना देवी एवं दुर्गा देवी है।
भालू हमला: 2 महिलाएं गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी । जिनको एयर एंबुलेंस की सहायता से एम्स हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया