बजट सत्र : उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी होगी गैरसैण- मुख्यमंत्री

गैरसैण
बजट जनसामान्य की अपेक्षाओं का प्रतिबिंब है-सीएम


स्वच्छ जल, उचित पोषण, शिक्षा स्वस्थ जैसे विषय बजट के आधार


हमे सैकड़ों सुझाव बजट के लिए मिले, ये जनोन्मुख बजट में सहयोगी बने-सीएम


सरकार समस्त विभागों में आधारभूत ढांचे में सुधार आवश्यक मानते हैं


सुशासन के प्रतीक के रूप में उत्तराखंड को द्वितीय स्थान मिला है


वित्त आयोग द्वारा उत्तराखंड को राजस्व घाटे का 5हज़ार करोड़ दिया जाएगा


सरकार विजन 2020 के तहत लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है


वर्ष 2019-20 में डीबीटी में राज्य को द्वितीय स्थान मिला है-सीएम


भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर है सरकार-सीएम


ई ऑफिस प्रणाली शीघ लागू की जाएगी, ई मंत्रिमंडल शुरू हो चुका है


ई डिस्ट्रिक्ट सेवा पर 80 सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं, 100 अन्य सेवाए भी जल्दी शुरू होंगी


ई जीवन प्रमाण पत्र जारी करने की योजना शुरू की जा चुकी है-सीएम


दिसंबर 2019 तक 83 ग्रोथ सेंटर के लिए वीत्तीय स्वीकृति दी जा चुकी है, प्रत्येक न्याय पंचायत तक स्थापित करने का लक्ष्य है


स्थानीय पर्वतीय किसानों के लिए कृषि उत्पादन लागत सर्वेक्षण योजना शुरू होगी


युवाओं को रोजगार प्रदान करना सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है-सीएम


2020-21 के लिए मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना सहित कई नई योजनाएं शुरू होंगी


मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना भी नई योजना शुरू होगी, मुख्यमंत्री युवा योजना भी शुरू की जाएगी


राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की  तार्ज पर मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना शुरू होगी


500 फार्म मशीनरी बैंक और 800 कस्टम हाय रिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे


 सीएम त्रिवेंद्र रावत  ने बजट भाषण के तुरंत बाद की घोषणा


 उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी होगी गैरसैण


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image