बैठक : कूडे को कूडेदान में ही जलाये जाने को रोकना होगा जिलाधिकारी

नई टिहरी  जिलाधिकारी डाॅ.वी.षणमुगम की अध्यक्षता में गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि कूडे को कूडादान में ही जलाने के मामले प्रायः संज्ञान में आ रहे है जो कि गम्भीर चिंता का विषय है। उन्होने यह स्पष्ट किया कि कूडे को कूडेदान में ही जलाये जाने को रोकना होगा, कहा कि इस प्रकार की किसी भी शिकायत मिलने पर सम्बन्धित नगर पालिका/पंचायत के अधिशासी अधिकारी की जवाबदेही तय की जायेगी। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस प्रकार के प्रकरण पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाए। प्लास्टिक पाॅलीथीन पर पूर्णरुप से प्रतिबंध हो इस हेतु सभी सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को पखवाडेवार छापेमारी के भी निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने कीर्तिनगर के 90 प्रतिशत निर्माणाधीन स्लाॅटर हाऊस के अलावा अन्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए स्लाटर हाऊस निर्माण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर बताया गया कि पाॅल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड में बायोमेडिकल वेस्ट मेनेजमेंट सम्बन्धी 201 पंजीकरण कराये जा चुके है जबकि शेष 52 प्रकरण शेष है। जिलाधिकारी ने शेष पंजीकरणों को माह अप्रैल 2020 के पहले सप्ताह तक अनिवार्य रुप से पूरा करने के निर्देश दिये हैं। वहीं जनपद के नर्सिंग होम/चिकित्सालयों में बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण के सम्बन्ध में एनजीटी के नये नियमों के तहत कार्यवाही हो रही कि नही इस सम्बन्ध में सभी उपजिलाधिकारियों, सीएमओ व नगर निकायों के अधिकारियों को संयुक्त रुप से औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैैं। वहीं ढालवाला मुनिकीरेती क्षेत्र में सूचना प्रदर्शित करने के लिए लगे इलेक्ट्राॅनिक डिस्प्ले बोर्ड को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करवाने के भी निर्देश दिये है। उन्होने देवप्रयाग व मुनिकीरेती क्षेत्र के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में सीवरेज को इनलेट/आउटलेट सम्बंधी ट्राईल करने व प्रत्येक 15 दिन में ट्रीटेड मटिरियल के सेम्पल लिये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जिन होटलों, धर्मशालाओं, घरों को एसटीपी से जोडा जाना है उनको प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जाय।
बैठक में डीएफओ कोको रोसे, सीएमओ डाॅ. मीनू रावत, एसडीएम टिहरी फिंचाराम चैहान, एसडीएम कीर्तिनगर संदीप तिवारी, एडीएम नरेन्द्रनगर युक्ता मिश्र, ईई सिचाईं बिजेन्द्र कुमार सिंह, ईई जल संस्थान सीपीस रावत, बीपी भट्ट ईओ नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती, इओ नगर पालिका परिषद टिहरी राजेन्द्र सिंह सजवाण, कुलदीप नैथानी, यूडी तिवारी के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image