बचाव:कोरोना से बचाव के लिए सरकार हर सम्भव कोशिश कर रही है-सीएम

देहरादून


निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम में ओपीडी खुली रहेगी


इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई


कोरोना से बचाव में सरकारी और निजी अस्पतालों में समन्वय पर विचार विमर्श हुआ


मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने  आवास में कोविड-19 को लेकर बैठक ली


इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक की


कोरोना से बचाव के लिए सरकार हर सम्भव कोशिश कर रही है-सीएम


इसमें प्राईवेट चिकित्सा संस्थानों का सहयोग बहुत जरूरी है-सीएम


वर्तमान में दून अस्पताल, महंत इंद्रेश अस्पताल, एम्स ऋषिकेश एवं जौलीग्रांट अस्पताल में बेड आरक्षित हैं


 यहां के चिकित्सकों को कोरोना के ईलाज मे नियुक्त किया गया है।


 इससे अन्य निजी अस्पतालों की जिम्मेदारी बढ गई है।


 सभी निजी अस्पताल और नर्सिंग होम अपने यहां ओपीडी खुली रखें-सीएम


ताकि लोग अन्य बिमारियों में अपना ईलाज आसानी से करा सकें- सीएम


 सरकार निजी चिकित्सा संस्थानो को हर प्रकार की सहायता देगी- सीएम


सीएम ने निजी अस्पतालों में ओपीडी व्यवस्था में सहयोग को पुलिस को निर्देश दिए


IMA ने कोरोना से लङाई में सरकार का पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया


बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत, मुख्य सचिव उत्पल कुमार, सचिव नितेश झा सहित कई अफसर और अस्पतालों के प्रबंधक मौजूद रहे


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image