श्रीनगर
होली के त्यौहार से पहले पौड़ी पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है, पौड़ी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान देवप्रयाग से पौड़ी आते हुए एक ट्रक से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया गया है,एसएसपी पौड़ी के दिशा निर्देशों पर पुलिस द्वारा होली त्यौहार के पूर्व चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप पौड़ी पुलिस को यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी है,पौड़ी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जब देहरादून की ओर से आ रहे ट्रक को रोका गया तो चेकिंग के दौरान उस ट्रक में 560 पेटी अवैध शराब की बरामद की गई,ट्रक में तीन लोग सवार थे, चालक परिचालक से जब. पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे यह शराब पंजाब से लेकर पौड़ी आ रहे थे अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है, कि यह यहां शराब पौड़ी में कहां पहुचाई जानी थी। एसएसपी पौड़ी ने बताया गया की पकड़ी गई अवैध शराब चंडीगढ़ ब्रांड की है जिसकी लागत 40 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी द्वारा ट्रक में जॉली नंबर प्लेट लगाकर शराब उत्तराखंड लाई गई। आरोपियों से ट्रक की असली नंबर प्लेट भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
अवैध कारोबार : चेकिंग के दौरान ट्रक से चालीस लाख रुपये की अवैध शराब बरामद तीन लोग हिरासत में