टिहरी कण्डीसौड़ के पास जंगल मे फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली घटना करीब सुबह 8 बजे की है जब यह नेपाली मजदूर अपने दो साथियो के साथ जंगल मे लकड़ी बीनने गया था तो वे अलग अलग जगहो की तरफ लकड़ी बीनने निकल गये काफी देर होने के बाद जब साथी मजदूर युवक वापस नही लौटा तो लकड़ी बीनने गये अन्य दो साथी उसकी ढूढ मे निकले तो वह एक पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका मिला । जिसकी सूचना उन मजदूरो ने अपने ग्रुप ठेकेदार संतोष को दी । इसकी सूचना ग्रुप ठेकेदार के द्वारा राजस्व उपनिरीक्षक छाम को दी गई सूचना पाकर राजस्व पुलिस की टीम मय होमगार्डो के घटनास्थल पर पहुँचे और राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे मे ले लिया गया है जिसे पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नई टिहरी ले जाया जाएगा मृतक के परिजनो को सूचना दे गई है। मृतक मजदूर जंग बहादुर पुत्र सनबुड़ा उम्र 21 बर्ष निवासी लुमरी गाँव पालिका वार्ड नम्बर 7 हरजन तहसील लिबांग जिला रोलपा नेपाल का रहने वाला है जो कि ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर ABCI कम्पनी में कार्य कर रहे एक ग्रुप ठेकेदार के साथ मजदूरी का कार्य करता था
आलवेदर निर्माण कार्य मे मजदूरी का कार्य करने वाले एक नेपाली युवक ने कण्डीसौड़ के पास जंगल मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर दी । बताया जा रहा है कि मृतक अपने साथियों के साथ लकड़ी बीनने जंगल मे गया था लेकिन कुछ देर बाद जब वह वापस नही लौटा तो साथी युवक उसकी ढूँढ मे निकले जहां कुछ दूरी पर उसका शव पेड़ पर लटका मिला सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची राजस्व विभाग की टीम ने शव को कब्जे मे लेकर जाँच शुरू कर दी
आत्महत्या : मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या