चमोली
.बिन बारिश के टूटी चट्टान.. दर्जनों गांवों का यातायात ठप।
मींगगधेरा गढीनी खैंनोली मोटर मार्ग पर बृहस्पतिवार को मींगगधेरा से कीलोमीटर एक पर अचानक पहाडी दरकने से भारी भरकम बोल्डर बीच सडक पर आ गिरा।जिससे इस मोटर मार्ग पर यातायात की आवाजाही ठप हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मींगगधेरा गढीनी खैनोली करचूडा मोटर मार्ग के कीलोमीटर एक पर गमीखिला स्थान पर पहाडी से अचानक भारी बोल्डर दरककर गिरा।बताया गया कि ठीक उसी समय एक टैक्सी उस स्थान से आगे गुजरी ही थी कि यह यह बोल्डर धडाम से गिरा।जबकि इस टैक्सी के पीछे आ रही एक दुपहिया वाहन के आगे यह चट्टान गिरी है।दोनों वाहनों की सवारियों और चालक भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहते हैं कि भगवान ने बचा लिया।इसके बाद लोगों ने लोनिवि को इस घटना की सूचना दी।लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता प्रसून नौटियाल से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि बोल्डर काफी बडा है कल शनिवार प्रातः से उक्त स्थान पर मशीनों व मजदूरों की व्यवस्था करके मोटर मार्ग यातायात के लिए सुचारू कर दिया जायेगा।
आफत : बिन बारिश के टूटी चट्टान.. दर्जनों गांवों का यातायात ठप।