उत्तराखण्ड 29 अप्रैल को प्रातः 6 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे भगवान केदारनाथ के कपाट। 26 अप्रैल को शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ से बाबा केदार की डोली केदारनाथ के लिए होगी रवाना। 28 अप्रैल को डोली पहुँचेगी केदारनाथ। 29 अप्रैल को खुलेंगे कपाट।
यात्रा:शीघ्र खुलेगे भगवान केदारनाथ के कपाट।