पौड़ी केंद्र सरकार की ओर से एनआरसी और सीएए जैसे कानूनों को बनाने के बाद भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के छात्र पूरे देश में केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में अभियान चलाया जा रहा हैं जिसमें की छात्र सभी विश्वविद्यालयों में जाकर छात्र छात्राओं को इस अभियान से जोड़ने का आग्रह किया जा रहे है। वहीं आज केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में भी युवा कांग्रेस ने उनके अभियान से जुड़ने को कहा। छात्रों की ओर से बताया गया है कि कि सरकार की ओर से जारी किए गए इस काले कानून के विरोध में वह सभी युवाओं से अनुरोध कर रहे हैं कि एक टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल कर अपनी बेरोजगारी दर्ज करें ताकि केंद्र सरकार के समक्ष बेरोजगारों का आंकड़ा सामने आ सके कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए बेरोजगारों का आंकड़ा नहीं बता रही है वहीं जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से बेरोजगारों के लिए नौकरियां समाप्त होती जा रही है। भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से बनाये गए सीएए और एनआरसी जैसे काले कानून बनाये गया है उसके समर्थन में वह रैलियां आयोजित कर रही है। छात्रों ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से देशभर के बेरोजगार युवाओं का आंकड़ा जारी नहीं किया जा रहा है जो कि सरकार की नाकामी को साफ दर्शाता है। भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से देशभर में बेरोजगार युवाओं से एक नंबर पर मिस कॉल करवाकर बेरोजगारों का आंकड़ा इकट्ठा करवाया जा रहा है बताया कि जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी नहीं निकाली जा रहे हैं साथ ही लोगों से उनका रोजगार छीनने का काम किया जा रहा है जिसका की युवा कांग्रेस के सभी लोग पुरजोर विरोध कर रहे हैं उन्होंने आज एक केंद्र विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में इस अभियान के तहत सभी युवाओं को जागरुक करते हुए उनके साथ जोड़ने का आग्रह किया है।
विरोध :एनआरसी और सीएए जैसे कानूनों को बनाने के बाद भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के छात्र पूरे देश में केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में