वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल द्वारा पुलिस लाईन का किया गया  निरीक्षण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल द्वारा पुलिस


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल द्वारा पुलिस लाईन का किया गया  निरीक्षण



डॉ0योगेन्द्र सिह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल* द्वारा *पुलिस लाईन चम्बा टि0ग0 का वार्षिक निरीक्षण* किया गया । सर्वप्रथम *SSP द्वारा शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी* तथा परेड का निरीक्षण किया गया, जिसके पश्चात SSP द्वारा *पुलिस लाईन परिसर की साफ-सफाई,  लाईन भोजनालय , लाईन मनोरंजन गृह, लाईन जिम, सीसीटीएनएस प्रशिक्षण लैब, सीपीसी कैन्टीन (सेन्ट्रल पुलिस कैन्टीन), लाईन स्टोर इत्यादि* का निरीक्षण किया गया। बाद *निरीक्षण SSP द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में कर्मचारियो द्वारा लगायी गयी वर्दी किट का निरीक्षण किया गया।* कर्मचारी द्वारा *वर्दी किट को सुनियोजित किया जाना पाया गया तथा कर्मचारियों को नियमानुसार वर्दी व अन्य आवश्यक सामग्री किट में मौजूद होनी पायी गयी* । इसके उपरान्त क्वाटर गार्द का निरीक्षण किया गया *जिसमें सन्तरी द्वारा लाईनबन की कार्यवाही कर आर्कऑफ फायर की कार्यवाही/डैमों दिखाया गया*। तदोपरान्त *SSP द्वारा पुलिस लाईन शस्त्रागार का निरीक्षण किया गया जिसमें आर.आई को निर्देशित किया की समस्त पुलिस कर्मचारियों की वार्षिक फायरिंग कराये तथा शस्त्रों की हेण्डलिंग व संचालन कराये*।इसके उपरान्त आपदा प्रबन्धन के सामान का निरीक्षण किया गया जिसमें कर्मचारियों द्वारा *आपदा के दौरान प्रयोग होने वाले वुड, स्टोन, कंक्रीट कटर आदि मशीन का डेमों दिया गया। सभी सामान क्रियाशील पाये गये। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाईन गणना कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण अभिलेखों का निरीक्षण किया गया* तथा *श्री सुशील कुमार रावत, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चम्बा को अभिलेखों के रख-रखाव व उनसे सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये*। बाद निरीक्षण SSP द्वारा पुलिस लाईन चम्बा के सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों के साथ गोष्ठी की गयी व समस्या एवं सुझाव के बारे मे जानकारी की गयी।
                      इस अवसर पर *श्री धन सिह रावत, पुलिस उपाधीक्षक सदर/पुलिस लाईन ,श्रीमती जूही मनराल, पुलिस उपाधीक्षक टिहरी, श्री सुशील रावत प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चम्बा, श्री प्रेम स्टेनो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस कार्यालय, वाचक राकेश चौधरी तथा पुलिस लाईन चम्बा पर नियुक्त स्टाफ मौजूद रहे।


लाईन का किया गया  निरीक्षण



डॉ0योगेन्द्र सिह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल* द्वारा *पुलिस लाईन चम्बा टि0ग0 का वार्षिक निरीक्षण* किया गया । सर्वप्रथम *SSP द्वारा शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी* तथा परेड का निरीक्षण किया गया, जिसके पश्चात SSP द्वारा *पुलिस लाईन परिसर की साफ-सफाई,  लाईन भोजनालय , लाईन मनोरंजन गृह, लाईन जिम, सीसीटीएनएस प्रशिक्षण लैब, सीपीसी कैन्टीन (सेन्ट्रल पुलिस कैन्टीन), लाईन स्टोर इत्यादि* का निरीक्षण किया गया। बाद *निरीक्षण SSP द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में कर्मचारियो द्वारा लगायी गयी वर्दी किट का निरीक्षण किया गया।* कर्मचारी द्वारा *वर्दी किट को सुनियोजित किया जाना पाया गया तथा कर्मचारियों को नियमानुसार वर्दी व अन्य आवश्यक सामग्री किट में मौजूद होनी पायी गयी* । इसके उपरान्त क्वाटर गार्द का निरीक्षण किया गया *जिसमें सन्तरी द्वारा लाईनबन की कार्यवाही कर आर्कऑफ फायर की कार्यवाही/डैमों दिखाया गया*। तदोपरान्त *SSP द्वारा पुलिस लाईन शस्त्रागार का निरीक्षण किया गया जिसमें आर.आई को निर्देशित किया की समस्त पुलिस कर्मचारियों की वार्षिक फायरिंग कराये तथा शस्त्रों की हेण्डलिंग व संचालन कराये*।इसके उपरान्त आपदा प्रबन्धन के सामान का निरीक्षण किया गया जिसमें कर्मचारियों द्वारा *आपदा के दौरान प्रयोग होने वाले वुड, स्टोन, कंक्रीट कटर आदि मशीन का डेमों दिया गया। सभी सामान क्रियाशील पाये गये। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाईन गणना कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण अभिलेखों का निरीक्षण किया गया* तथा *श्री सुशील कुमार रावत, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चम्बा को अभिलेखों के रख-रखाव व उनसे सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये*। बाद निरीक्षण SSP द्वारा पुलिस लाईन चम्बा के सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों के साथ गोष्ठी की गयी व समस्या एवं सुझाव के बारे मे जानकारी की गयी।
                      इस अवसर पर *श्री धन सिह रावत, पुलिस उपाधीक्षक सदर/पुलिस लाईन ,श्रीमती जूही मनराल, पुलिस उपाधीक्षक टिहरी, श्री सुशील रावत प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चम्बा, श्री प्रेम स्टेनो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस कार्यालय, वाचक राकेश चौधरी तथा पुलिस लाईन चम्बा पर नियुक्त स्टाफ मौजूद रहे।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image