तैयारी:टिहरी झील महोत्सव की तैयारियों

नई टिहरी को होने वाले टिहरी झील महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी डाॅ0वी0 षणमुगम कोटी कालोनी स्थित मेला स्थल पहुंचे। मेला स्थल पर पहुंचकर उन्होने कार्यक्रम स्थल, योगा स्थल, गंगा आरती स्थल तथा स्टाॅल लगाये जाने वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
        गत देर सांय को जिलाधिकारी ने कोटी कालोनी में होने वाले टिहरी झील महोत्सव 2020 की तैयारियों का निरीक्षण करने के पश्चात साहसिक खेल अकादमी कोटी कालोनी में मेले से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेले से सम्बन्धित कार्यो का कार्यवृत्त तैयार किया जाय तथा प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी की जिम्मेदारी निर्धारित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि रोस्टर पंजीका तैयार की जाय ताकि मेंले से सम्बन्धित कार्यो का सम्पादन हो सके। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मेले के दौरान विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से रखने के निर्देश दिये। वहीं पेयजल संस्थान को पेयजल से सम्बन्धित समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। लोनिवि को सड़को के गढे़ भरान, मेला स्थल का समतलीकरण व अन्य कार्यो को करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मेले के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए ईओ नगर पालिका नई टिहरी को निर्देश दिये कि वे अपनी टीम तैयार रखें ताकि मेले के दौरान गंदगी न फैले साथ मेला स्थल पर कूड़ा भी तत्काल हटाने को कहा। उन्होने मेले के दौरान आने वाले अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।
    इस अवसर पर सीडीओ अभिषेक रूहेला, डीएफओ कोकोरोशे, जिला विकास अधिकारी आनन्द सिंह भाकुनी, जिला शिक्षा अधिकारी एसएस बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश चन्द्र डिमरी, जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम, जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, साहसिक खेल अधिकारी सोबत राणा, एआरटीओ एनके ओझा, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान सतीश चन्द्र नौटियाल, ईई लोनिवि केएस नेगी, ईओ नगर पालिका राजेन्द्र सजवाण, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image