स्वास्थ्य सेवा भगवान भरोसे :महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया।

पौड़ी पहाड़ों में डगमगाती स्वास्थ्य व्यवस्था किसी से छुपी नहीं है, इसका ताजा उदाहरण पौड़ी के डांडा नागराजा क्षेत्र का है, जहां पर मकलोड़ी गांव के रहने वाली 24 वर्षीय रुचिता देवी ने अपने बच्चे को 108 एंबुलेंस में ही जन्म दे दिया। दरअसल कल को जब रुचिता को प्रसव पीड़ा हुई तो आसपास अस्पताल न होने के चलते महिला को जिला अस्पताल पौड़ी लाने के लिए 108 की मदद ली गई ,वहीं लंबा समय बीतने के बाद महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया। वहीं दोनों को कल रात ही जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया वहीं जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है लेकिन एंबुलेंस में महिला का बच्चे को जन्म देना बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था।  परिवार जनों ने सरकार से मांग की है, कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ताकि आने वाले समय में इस तरह की घटनाएं न हों। पहाड़ों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सरकार के तमाम वादे खोखले साबित हो रहे हैं, मकलोड़ी गांव से पौड़ी की दूरी करीब 60 किलोमीटर है और यहां तक आने में लगभग 3.30 घंटे का समय लगता है। देर शाम जब महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो उन्होंने 108 को बुलवाकर प्रसव के लिए महिला को पौड़ी ला रहे थे वही रास्ते में ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया  दोनों जच्चा-बच्चा खतरे से बाहर हैं। महिला के परिजनों ने बताया कि गांव में दूर-दूर तक अस्पताल न होने के चलते वह प्रसव के लिए पौड़ी आ रहे थे वही रास्ते में महिला का दर्द बढ़ गया और  रास्ते में ही प्रसव कराना पड़ा। वही रुचिता देवी ने बताया कि उनके क्षेत्र में नहीं अस्पताल है और ना ही सड़कों की हालत बेहतर है जिससे उन्हें पौड़ी आने में काफी लंबा समय लग गया जिसके चलते उन्होंने रास्ते में ही एंबुलेंस में अपने बच्चे को जन्म दिया और पूरे रास्ते काफी परेशान रही। कहा कि यदि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों की अस्पताल की अच्छी व्यवस्था करें तो प्रसव के दौरान महिलाओं को तकलीफ नहीं झेलनी पड़ेगी और बच्चे को सुरक्षित रूप से जन्म ले सकेंगे।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image