स्वागत- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कल ऋषिकेश के मुनी की रेती आ रहे हैं।

नई टिहरी,फरवरी 2020:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कल रविवार 01 मार्च 2020 को गंगा रिसोर्ट गढ़वाल मंण्डल विका निगम मुनिकीरेती ऋषिकेश में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव-2020 में प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वान ने बतया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश रविवार 01 मार्च 2020 को पूर्वाह्न 11.10 बजे जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से हैलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11.20 बजे पूर्णानंद इं.का. मैदान हैलीपैड मुनिकीरेती पंहुचेगें जहां से वे कार द्वारा प्रस्थान कर 11.30 बजे गंगा रिसोर्ट पंहुचकर अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव-2020 में प्रतिभाग करेेगें। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश 01.35 बजे कार्यक्रम स्थल उत्तर प्रदेश के लिए प्रस्थान को रवाना होंगे।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image