श्रद्धांजलि :महिला एसोसिएशन की भी पहली अध्यक्षा रह चुकी थी आज उन्हीं की पुण्यतिथि

उत्तराखंड की प्रथम  महिला मेयर होने वाली वहीं दूसरी ओर देश की महिला एसोसिएशन की भी पहली अध्यक्षा रह चुकी थी आज उन्हीं की पुण्यतिथि पर उनकी बहू आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने एक वार्ता में बताया कि जिस प्रकार मनोरमा शर्मा जी का स्मार्ट सिटी के सपने के साथ साथ सभी कामों को इस योजना में जोड़ने का था और अब जिस प्रकार राजधानी दून को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद चल रही है उन्होंने मांग की सभी कामों को स्मार्ट बनाने के साथ-साथ यहां पर पहले सुविधाओं को ध्यान में रखा जाना चाहिए क्योंकि आज जिस प्रकार राजधानी में ट्रैफिक के दबाव के चलते रोड टूटी हुई है और व्यापारी परेशान है बार-बार विभागों द्वारा उनकी दुकानों को तोड़ा जा रहा है जिससे व्यापार खत्म होने के साथ-साथ लोगों के मन में भी अब  एक डर का माहौल पैदा हो चुका है इसी के चलते उन्होंने सरकार से मांग की कि भले ही निगम ने स्वच्छता अभियान में अच्छा कार्य किया वहीं दूसरी ओर अब निगम को भी सड़कें बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता का ध्यान रखना पड़ेगा साथ ही गांवो को भी स्मार्ट बनाना पड़ेगा


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image