नई टिहरी,आगामी 23 फरवरी को राजकीय इण्टर काॅलेज जाखणीधार में जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देतेे हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार ने बताया कि वृहद शिविर में विभिन्न कानूनों की जानकारी दी जायेगी साथ ही सरल ज्ञान कानूनी ज्ञानमाला की पुस्तिकाऐं एवं पम्पलेटस का निशुल्क वितरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि शिविर में विभन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टाॅल भी लगाये जायेगें जिसके माध्यम से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैम्प के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाईयों का वितरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस मौके पर जहाॅ योजनाओं की जानकारी दी जायेगी साथ ही स्थानीय लोगो की विभिन्न समस्याओं का भी निराकरण किया जायेगा। उन्होने स्थानीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ लेने की अपेक्षा की है।
शिविर:विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा।