सर्वेक्षण किया :मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल  वीके सिंह ने चारधाम ऑल वेदर सड़क  निर्माण कार्यों का  हवाई सर्वेक्षण किया।

उत्तरकाशी,प्रदेश के  मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार जनरल  वीके सिंह गुरुवार  चारधाम ऑल वेदर सड़क  निर्माण कार्यों का  हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण के बाद   मुख्यमंत्री एवं  राज्यमंत्री वीके सिंह ने  दोपहर  मातली  आइटीबीपी  विश्रामगृह मातली पहुंचे जहां   पत्रकारों से बातचीत में कहा   कि उत्तराखंड मेंं  2021  होने जा रहे कुंभ से पूर्व चारधाम में निर्माणाधीन ऑल वेदर सड़क का कार्य पूरा हो जाएगा। वीके सिंह से पत्रकारों ने सवाल किया  कि  गंगोत्री से लेकर उत्तरकाशी तक 100 किलोमीटर के एरिया इको सेंसेटिव जोन में आने के कारण अभी तक वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से स्वीकृति नहीं मिली है तो 2021 से पूर्व चारधाम सड़क निर्माण कार्य कैसे पूरा होगा? सवाल का जबाव देते हुये वीके सिंह ने कहग कि सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए एक हाई पावर कमेटी गठित की थी उन्होंने अभी लंबे समय बाद एंट्री रिपोर्ट दी है जब तक यह एक्सपोर्ट नहीं होती है तब तक समय लग रहा है उन्होंने कहा है कि आज जो हमने जो हवाई सर्वेक्षण किया  वो इसलिए कि या कि हम वस्तु स्थिति देखने के बाद चार धाम से जुड़े  अधिकारियों के साथ बैठक कर इसका समाधान करेंगे। उन्होंने हैं कि 2021 से पूर्व ऑल वेदर के सभी प्रोजेक्ट हर हाल में तैयार हो जाएं ताकि कुंभ में जो यात्री आए वह भी चार धाम यात्रा को सुलभ से कर सकें । उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी मेरे साथ इस सर्वेक्षण में स्वयं चल रहे हैं मुझे उम्मीद है कि चार धाम प्रोजेक्ट जल का कार्य जल्द पूरा होगा।
बता दे कि गुरुवार को प्रातः 10: 30 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट से किया प्रस्थान करभैरव घाटी नरेंद्र नगर, चंबा, चिन्यालीसौड़, धरासू जानकीचट्टी, बड़कोट में चल रहे ऑल वेदर रोड़ के निर्माण कार्यों का किया हवाई सर्वेक्षण किया ठीकभैरव घाटी नरेंद्र नगर, चंबा, चिन्यालीसौड़, धरासू जानकीचट्टी, बड़कोट में चल रहे ऑल वेदर रोड़ के निर्माण कार्यों का किया हवाई सर्वेक्षण किया
  मातली हेलीपैड पहुंचे। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं केंद्रीय राज्य मंत्री बीके सिंह का फूल मालाओं के साथ गर्म जो उसके साथ स्वागत किया इस दौरान क्षेत्रीय विधायक, पार्टी के  जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, सुरेश चौहान ,लोकेंद्र सिंह बिष्ट प्रताप पंवार ,चंदन सिंह पंवार, जिला अधिकारी डा.आशीष चौहान, पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, सहित चार धाम सड़क से जुगे अधिकारी मौजूद रहे है।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image