समीक्षा:वित्तीय वर्ष पूरा होने तक बचत धनराशि को खर्च कर लिया जाएगा। आयुक्त गढ़वाल

पौड़ी
गढ़वाल मण्डल के आयुक्त ने आज पौड़ी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गढ़वाल मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों के साथ  जिला योजना की प्रगीति को लेकर  समीक्षा बैठक ली। वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है और देहरादून और उत्तरकाशी को छोड़कर सभी जनपदों की प्रगीति रिपोर्ट संतोषजनक है। देहरादून और उत्तरकाशी में जिला पंचायत में डीबीसी का गठन ना होने के चलते नई योजनाओं पर पैसा जारी नहीं हुआ जिससे  धनराशि खर्च नहीं हो पायी। कहा कि जिन विभागों की योजनाओं की देनदारी तथा नई योजनाओं को पूर्ण करने में इस धनराशि का प्रयोग किया जाए और इन कार्यो में गुणवत्ता और पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाय। वहीं दोनों ही जिलों से आश्वाशन मिला है कि वित्तीय वर्ष पूरा होने तक बचत धनराशि को खर्च कर लिया जाएगा। आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन ने बताया कि आज गढ़वाल मंडल के सभी जिलाधिकारीयों के साथ जिला योजना, बीस सूत्रीय कार्यक्रमों एवं सीएम हेल्पलाईन की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। जिला योजना के तहत सभी जिलों को आवंटित धनराशि के सापेक्ष पूरी धनराशि को खर्च करने के निर्देश दिए,  कहा कि जिन जिलों ने धनराशि खर्च नहीं की है वह जल्द धनराशि को विकास कार्यो में खर्च करें ताकि उन जिलों की प्रगति रिपोर्ट में बढ़ोतरी हो सके। देहरादून और उत्तरकाशी में अवमुक्त धनराशि को पूरी गुणवत्ता के साथ विकास कार्यो में खर्च किया जाय। सीएम हेल्पलाइन को लेकर आ रही शिकायतों का जल्द समाधान निकालने के निर्दश दिए बताया कि कुछ समय बाद चारधाम यात्रा प्रारंभ होने को है जिसके लिए आपदा से निपटने और यात्रा को सुखद सम्पन करने के लिए सभी को तैयारी करने को कहा है।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image