चमोली भराडीसैंण में आगामी 03 से 07 मार्च तक विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने भराडीसैंण में सभी आला अधिकारियों की बैठक लेते हुए मौजूदा व्यवस्थाओं जायजा लिया। उन्होंने सत्र की व्यवस्थाओं के लिए नामित सभी नोडल एवं प्रभारी अधिकारियों को 29 फरवरी तक सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबन्द करने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने विधानसभा परिसर, वीवीआईपी, वीआईपी एवं अधिकारियों के आवास, हैलीपैड एवं बैरिकेडिंग स्थलों निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, आवास, भोजन, पेयजल, विद्युत, वाहन आदि व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए मौजूद व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सत्र के सफल आयोजन के लिए दायित्वों का निर्वह्न करने के निर्देश दिए। कहा कि विस सत्र की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार से चूक नही होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने गौचर, कर्णप्रयाग, सिमली एवं गैरसैंण स्थित सभी पेट्रोल पम्पों पर पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल, डीजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ डीजल व पेटोल रिजर्व में रखने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए। इसके साथ गैस सिलेण्डर एवं खाद्यान्न आपूर्ति की भी पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। विधानसभा परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए नगर पंचायत गैरसैंण को आवश्यक सफाई कर्मचारियों की तैनाती करने के निर्देश दिए।
बाइट - स्वाती भदोरिया - जिलाधिकारी चमोली
समीक्षा:जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए मौजूद व्यवस्थाओं की समीक्षा की।