पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने आज टिहरी पहुंचकर आगामी 17 से 19 मार्च में होने वाली टिहरी झील महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि टिहरी झील महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए महोत्सव को सफल बनाना होगा। इसके लिए सभी अधिकारी अभी से तैयारियां शुरू कर दें।
दिलीप जावलकर ने जिला सभागार में तीन दिवसीय झील महोत्सव को लेकर बैठक कर कहा कि स्थानीय लोगों को साथ में रखकर महोत्सव की तैयारी की जाए। इसके लिए जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे गंभीरता से निभाएं। कहा कि झील। महोत्सव का उद्देश्य टिहरी झील को विश्व स्तर पर पहचान दिलाना है।
जावलकर ने पर्यटन अधिकारी एसएस यादव को सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीएम डॉ. वी षणमुगम, एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, सीडीओ अभिषेक रुहेला, साहसिक खेल अधिकारी सोबत सिंह राणा आदि मौजूद रहे।