नई टिहरी जिलाधिकारी डाॅ.वी.षणमुगम द्वारा 18 फरवरी को जारी विभागो की वित्तीय एवं भौति प्रगति समीक्षा सम्बन्धी रोस्टर के क्रम आज जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, वन विभाग, जल निगम, जल संस्थान, स्वजल, भूमि हस्तांतरण एवं मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी ने सभी निर्माणदायी संस्थाओं को सपष्ट निर्देश दिये कि वित्तीय वर्ष 2019-20 की समाप्ति तक शतप्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति होनी चाहिए। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता, समयावद्धि और नियमों का विशेष ध्यान रखा जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान निर्माणदायी संस्थाओं ने पावरप्वाईट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, बह्ाय सहायतित, बीस सूत्री कार्यक्रमों, मुख्यमंत्री घोषणाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति का प्रस्तुतिकरण किया। लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने डोबरा चांठी पुल के कार्यो में गति लाने के निर्देश दिये है। उन्होने स्पष्ट किया पुल का निर्माण कार्य समय से पूरा हो इस हेतु पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। सम्बन्धित अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि मार्च 2020 की समाप्ति तक निर्माण कार्य हर हाल में पूरा हो इसके लिए मिशन मोड पर कार्य करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिये हैैं। उन्होने कहा कि लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा हेतु पृथक से तिथि का निर्धारण करें जिसमें अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि भी उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई घनसाली के कार्यो द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो की धीमी गति पर नाराजगी प्रकट करते हुए कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने के निर्देश दिये है। उन्होने निर्माणदायी संस्थाओं को यह भी निर्देश दिये निर्माण कार्यो से सम्बन्धित भूमि अर्जन एवं दबान के भुगतान प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए निस्तारित करें। उन्होने कहा कि मुआवजा सम्बन्धी प्रकरण जनता दरबार व शिविरों में मुख्यत उठाये जाते है विभागों के पास मुआवजे के भुगतान की पर्याप्त धनराशि होने पर भी भुगतान कार्यो में धीमी गति निराशाजनक है। इसके अलावा उन्होने वन भूमि हस्तांतरण प्रकरणों, जल संस्थान, जल निगम के कार्यो की समीक्षा के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है।
बैठक में डीएफओ कोको रोसे, सीएमओ डाॅ मीनू रावत, ईई लोनिवि केएस नगी, नारायण सिंह खरोला, रजनीश कुमार, मो. आरीफ खान, श्री मखलोगा, ईई जल। संस्थान सतीश नौटियाल, ईई जल निगम आलोक कुमार सहित सम्बन्धित विभागो के अधिकारी भी उपस्थित थे।
समयवृद्धि :निर्माण कार्यो में गुणवत्ता, समयावद्धि और नियमों का विशेष ध्यान रखा जाए,