लाल कुआं
जहां एक तरफ जामिया यूनिवर्सिटी और शाहीन बाग में सीएए का जोरदार विरोध हो रहा है वही लालकुआं व बिंदुखत्ता के भाजपा कार्यकर्ताओं ने हजार से ज्यादा लोगों से हस्ताक्षरित पोस्टकार्डों के द्वारा नरेंद्र मोदी को डाक से समर्थन भेजा इस कार्यक्रम में लाल कुआं के विधायक नवीन दुमका व जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट भी मौजूद रहे तथा भाजपा के मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता भी भारी संख्या में मौजूद रहे ,
वही विधायक नवीन दुमका का कहना था कि लाल कुआं व बिंदुखत्ता से भारी संख्या में पोस्टकार्ड आए हैं उनको डाकघर के माध्यम से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री को भेज दिया जाएगा लोगों ने सी ए ए का बढ़-चढ़कर समर्थन किया है
वही कार्यक्रम में मौजूद प्रदीप बिष्ट का कहना था कि यह पार्टी का अभियान था कि घर-घर जाकर नरेंद्र मोदी सरकार के किए गए सीए ए के समर्थन में लोगों की राय ली जाए जिसमें सैकड़ों और हजारों की संख्या में लोगों ने नरेंद्र भाई मोदी का समर्थन किया है और वह पोस्टकार्ड आज हमने डाकखाने में यहां डाले हैं जो कि बताते हैं कि आम जनता नरेंद्र मोदी जी के समर्थन में है
समर्थन: डाक से किया सीएए के रामर्थन में